Maharashtra Political Crisis: उद्धव की ललकार, शिंदे से तकरार और BJP सधे पांव… आज महाराष्ट्र में क्या होगा? – Maharashtra Political Crisis Eknath shinde Rebel Shiv Sena Uddhav Thackeray BJP meeting ntc

[ad_1]

महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे के सामने सरकार बचाने के साथ-साथ शिवसेना पर अधिकार को लेकर भी संघर्ष करना पड़ रहा है. शिवसेना ने डिप्टी स्पीकर को पत्र लिखकर बागी हुए 16 विधायकों की सदस्यता रद्द करने की मांग की, जिस पर विधानसभा सचिवालय में महाधिवक्ता आशुतोष कुंभकोनी के साथ बैठक हुई. इसमें अरविंद सावंत, अनिल देसाई मौजूद रहे.

अनिल देसाई ने बताया कि बागियों की सदस्यता रद्द करने को लेकर कानूनी पहलुओं पर चर्चा हुई. अब सभी बागियों को नोटिस भेजा जाएगा. शिवसेना ने महाराष्ट्र विधानसभा के डिप्टी स्पीकर को चिट्ठी लिखकर बागियों की सदस्यता रद्द करने की मांग की है. अगर उनकी सदस्यता रद्द कर दी जाएगी तो वे फ्लोर टेस्ट में वोट नहीं कर पाएंगे. वहीं बीजेपी ने भी अपनी कमर कस ली है. देवेंद्र फडणवीस आज सुबह 11 बजे अपने घर पर केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले के साथ बैठक करेंगे.

अजय चौधरी को दल के नेता की मान्यता

महाराष्ट्र के डिप्टी स्पीकर नरहरि जिरवाल ने उद्धव कैंप के अजय चौधरी को विधायक दल के नेता के रूप में मान्यता दे दी है. इसके अलावा सुरेश प्रभु को चीफ व्हिप चुना गया है.  डिप्टी स्पीकर का यह फैसला शिंदे कैंप के लिए झटके जैसा है.

दरअसल, एकनाथ शिंदे की तरफ से भी डिप्टी सीएम को पत्र लिखा गया था. इसमें कहा गया था कि संख्याबल के हिसाब से वे लोग मजबूत हैं और वह खुद विधायक दल के नेता हैं, लेकिन अब डिप्टी स्पीकर नरहरि जिरवाल ने शिंदे की बात को दरकिनार कर दिया है.

शिंदे ग्रुप ने डिप्टी स्पीकर को हटाने की मांग की

वहीं शिंदे गुट ने डिप्टी स्पीकर नरहरि जिरवाल को हटाने की मांग कर दी. शिंदे ग्रुप ने कहा है कि उन्होंने बिना सलाह लिये उद्धव की टीम के सदस्य को विधानसभा का नेता चुन लिया. कहा गया है कि इसके लिए डिप्टी स्पीकर के खिलाफ प्रस्ताव लाया जाएगा.

विधायक महेश बालदी और विनोद अग्रवाल ने डिप्टी स्पीकर को पत्र लिखा है. इसमें कहा गया है कि उनको अरुणाचल प्रदेश के 2016 के केस को देखना चाहिए. इसमें सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि अगर स्पीकर (डिप्टी स्पीकर) की पोजिशन खुद सवालों के घेरों में हो तो वह किसी विधायक को अयोग्य ठहराने का काम नहीं कर सकते. 

मैंने CM आवास छोड़ा है, लड़ाई नहीं: उद्धव

महाराष्ट्र सीएम उद्धव ठाकरे ने सेना भवन में बैठक के दौरान कहा कि जिस दिन मैंने वर्षा (सीएम आवास) छोड़ा, उस दिन मुझे जो कहना था, कह दिया था. उन्होंने कहा कि मैंने वर्षा को छोड़ा है, लड़ाई नहीं. सत्ता को लेकर मुझे कोई लालच नहीं. मुझमें अभी भी लड़ने की इच्छाशक्ति है. जिस तरह से बगावत हुई, वह सही नहीं है. मैं उन्हें (बागियों को) चुनौती देता हूं कि वे ठाकरे और शिवसेना के नाम का इस्तेमाल किए बिना सर्वाइव नहीं कर सकते. 

उद्धव ठाकरे ने कहा कि मेरी तबीयत ठीक नहीं थी. मेरे कंधे से लेकर पैरों तक कोई हलचल नहीं थी. कुछ लोगों को लगा कि मेरी तबीयत ठीक नहीं होगी. लोग दुआ कर रहे थे कि मैं ठीक न हो जाऊं लेकिन मुझे ऐसे लोगों की परवाह नहीं है. उन्होंने कहा कि मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि मुझे यह (सीएम) पद मिलेगा.

मातोश्री के बाहर जुटे हजारों शिवसैनिक    

सीएम उद्धव ठाकरे के साथ उनके घर पर एनसीपी के नेताओं ने बैठक की. इस बैठक में एनसीपी चीफ शरद पवार के अलावा अजीत पवार, जयंत पाटिल और प्रफुल्ल पटेल भी मौजूद रहेंगे. 

वहीं मातोश्री में के बाहर सड़क पर हजारों शिवसैनिक उनके समर्थन में जुट गए.  ढोल ताशे के साथ आए समर्थकों ने उद्धव के लिए जमकर नारे लगाए. इस दौरान भारी पुलिस बल उनके घर के बाहर तैनात रहा.

ज्यादा बोली लगी तो धोखा दे दिया: आदित्य ठाकरे    

आदित्य ठाकरे ने जिला अध्यक्षों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की. उद्धव ठाकरे इस बैठक में वर्चुअली शामिल हुए. आदित्य ठाकरे ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि सत्ता आती जाती रहती है. हम सत्ता के लालची नहीं हैं. हमें परिवार के सदस्य ने पैसों के लिए धोखा दे दिया. ज्यादा बोली लगी तो उन्होंने हमें छोड़ दिया. पहले भी लोगों ने शिवसेना को धोखा दिया है. सीएम उद्धव ने कहा है कि जो लोग पार्टी से जाना चाहते हैं, उन्हें जाने दो. 

उद्धव ने आज बुलाई बैठक, आदित्य भी करेंगे जनसभा

सीएम उद्धव ठाकरे ने आज दोपहर 1 बजे सेना भवन में सेना की सभी राष्ट्रीय कार्यकारिणियों की बैठक बुलाई है. वह वीसी के जरिए इस बैठक की अध्यक्षता करेंगे.

वहीं आदित्य ठाकरे कल शाम 6:30 बजे मरीन लाइंस में बिरला मातोश्री सभागृह में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद आदित्य रविवार सुबह 11 बजे सांताक्रूज में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. इस सभाओं में सभी युवा शिवसैनिकों को शामिल होने के लिए कहा गया है. 

‘उद्धव ठाकरे छुट्टी मनाने असम आएं’: हिमंत बिस्वा    

असम में रुके महाराष्ट्र के विधायक को लेकर CM हिमंत बिस्वा सरमा ने बयान दिया कि देश में जितने विधायक हैं, मैं उनको असम में आने के लिए आमंत्रित करता हूं. मुझे नहीं पता कि कब महाराष्ट्र में सरकार बनेगी लेकिन वह (विधायक) जितने दिन भी रहेंगे, मेरे लिए खुशी की बात है. मैं उद्धव ठाकरे जी को भी छुट्टियों के लिए बुलाना चाहता हूं.

वहीं असम कांग्रेस की तरफ से एकनाथ शिंदे को पत्र लिखकर कहा कि वह बागी विधायकों के साथ तुरंत असम से चले जाएं क्योंकि इससे बदनामी हो रही है. ऐसा लग रहा है कि गुवाहाटी में ऐसे विधायक सुरक्षित हैं जो संविधान का सम्मान नहीं करते.

विधायक टूरिस्ट बनकर घूम रहे: एनसीपी 

एनसीपी नेता जयंत पाटिल बोले कि अगर 40 विधायक टूरिस्ट बनकर सूरत और गुवाहाटी चले गए तो इसका मतलब यह नहीं कि वह हमारी सरकार में नहीं हैं. अभी शिंदे साहब सरकार के बाहर नहीं गए हैं न ही उन्होंने इस्तीफा दिया. अभी तक कुछ शिवसेना के हिस्सा हैं और सरकार में मंत्री हैं. अभी तक किसी ने राज्यपाल को इस्तीफा नहीं भेजा है.    

जयंत पाटिल ने कहा कि सरकार सुचारू रूप से काम कर रही है. अभी ऐसी कोई तस्वीर दिखाई नहीं पड़ रही, जिससे यह पता चले कि सरकार से समर्थन वापस ले लिया गया है, हां कुछ विधायक जरूर बाहर गए हैं. 

MNS ने शिवसेना से पूछा- अब कैसा लग रहा

महाराष्ट्र में चल रहे राजनीतिक उठापटक के बीच महाराष्ट्र नव निर्माण सेना का एक पोस्टर वायरल हो रहा है. इस पोस्टर के जरिए उसने मौजूदा रानीतिक हालात पर शिवसेना की चुटकी ली. उसने पोस्टर लगा कर शिवसेना से पूछा कि अब कैसा लग रहा है आपको.

यह पोस्टर मुंबई के साकीनाका इलाके में लगाया गया है. इस तंज के पीछे एक कारण यह है कि कुछ साल पहले शिवसेना ने MNS पार्षद को अपनी ओर खींच लिया था और तब MNS खत्म होने की कगार पर थी.

‘शिवसेना का अब नया कैडर बनेगा’   

उद्धव ठाकरे की बैठक के बाद बाहर निकले संजय कदम ने कहा कि जो धोखा देकर गया है, उनको माफी नहीं मिलेगी. विधायकों को वापस लाने की कोशिश नहीं करेंगे. हमने उन्हें जो स्थान दिया है, अब हम दूसरों को उस स्थिति में लाएंगे.

बागियों के खिलाफ फूटा गुस्सा

शिवसेना के बागी विधायकों के खिलाफ शिवसैनिकों को गुस्सा फूटा. शिवसेना के बागी विधायक दिलीप लांडे के खिलाफ साकीनाका इलाके में शिवसैनिकों ने विरोध जताया. उन्होंने दिलीप लांडे के पोस्टर फाड़े दिए. उनके पोस्टर पर कालिख भी पोत दी.

वहीं कुर्ला में शिवसेना के बागी विधायक मंगेश कुंडालकर के दफ्तर पर हमला कर दिया. उन्होंने उनके पोस्टर और नेम प्लेट तोड़े. इसके अलावा अहमदनगर में एकनाथ शिंदे की तस्वीर पर कालिख पोत दी.

गुवाहाटी में शिवसेना नेता को हिरासत में लिया

वहीं गुवाहाटी में शिवसेना के नेता संजय भोसले को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. बताया जा रहा है कि बागी विधायकों को मनाने के लिए गुवाहाटी गए थे. संजय सातारा के शिवसेना उप जिला प्रमुख हैं.    

सुप्रीम कोर्ट 29 जून को करेगा सुनवाई

महाराष्ट्र राजनीतिक संकट मामले पर सुप्रीम कोर्ट 29 जून को सुनवाई करेगा. मध्य प्रदेश महिला कांग्रेस की नेता जया ठाकुर ने याचिका दायर कर सुप्रीम कोर्ट से दलबदल कानून के तहत सभी विधायकों पर कार्रवाई की मांग की है.

[ad_2]

Source link

Share post -

Live COVID-19 statistics for
India
Confirmed
44,690,738
Recovered
0
Deaths
530,779
Last updated: 4 minutes ago

यह वेबसाइट कुकीज़ या इसी तरह की तकनीकों का इस्तेमाल करती है, ताकि आपके ब्राउजिंग अनुभव को बेहतर बनाया जा सके और व्यक्तिगतर तौर पर इसकी सिफारिश करती है. हमारी वेबसाइट के लगातार इस्तेमाल के लिए आप हमारी प्राइवेसी पॉलिसी से सहमत हों.