फंदे से लटका मिला ओड़िया फिल्मों के मशहूर विलेन Rai Mohan Parida का शव, मौत से पहले पत्नी-बेटी को भेजा था मैसेज – Dead body of famous Odia actor villain Rai Mohan Parida suicide found hanging at home tmov

[ad_1]

स्टोरी हाइलाइट्स

  • ओड़‍िया फ‍िल्मों के मशहूर खलनायक की मौत
  • फंदे से लटकता मिला एक्टर का शव

ओड़‍िया फिल्मों में अपने खलनायक किरदारों के लिए मशहूर अभिनेता राय मोहन परीड़ा का शव शुक्रवार को उनके घर पर फांसी के फंदे से झूलता मिला. राय मोहन के निधन की खबर से ओड़‍िया मनोरंजन जगत में शोक की लहर फैल गई है. स्थानीय पुलिस ने प्रारंभिक जांच में इसे आत्महत्या बताया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. हालांकि अभी तक आत्महत्या के पीछे की वजह का पता नहीं लग पाया है. 

सुसाइड से पहले पत्नी-बेटी को भेजा मैसेज 

राय मोहन 58 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह गये. राय मोहन भुवनेश्वर के प्राची विहार इलाके में रहते थे, जहां शुक्रवार को उनका शव फंदे से झूलता मिला. सूत्रों के मुताबिक राय ने आत्महत्या से पहले अपने मोबाइल फोन से परिवार के सदस्यों में बेटी और पत्नी को “बाय” का संदेश भेजा था.

जानकारी के मुताबिक, राय मोहन परीड़ा के परिवार के सदस्यों ने बताया कि शुक्रवार सुबह कमरे में उनकी बॉडी फंदे से लटकती हुई मिली. कमिश्नरेट पुलिस के स्थानीय मनचेश्वर थाना अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में राय मोहन परीड़ा की मौत का मामला आत्महत्या प्रतीत होता है. इस घटना की गंभीरता से जांच की जा रही है. साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. 

‘तारक मेहता…’ के मेकर्स ने खोली पुरानी ‘अंजलि भाभी’ की पोल, बताई पेमेंट ना देने की वजह

ओड़िशा के क्योंझर जिले के रहने वाले राय मोहन परीड़ा ने साल 1985 में ओड़‍िया फिल्म जगत में अपने करियर की शुरुआत की थी. राय मोहन ने ना केवल फिल्मों में मुख्य किरदार की भूमिका निभाई है बल्कि कई फिल्मों में वे खलनायक के रूप में भी काम कर चुके हैं. आमतौर पर राय मोहन ओड़‍िशावासियों के लिए खलनायक के किरदार में मशहूर थे. राय मोहन ने ओड़‍िया फिल्म जगत के साथ ओड़‍िशा के लोकप्रिय जात्रा में भी मुख्य करिदार की भूम‍िका अदा की है. 

गौरतबल है कि परीड़ा ने 100 से अधिक ओड़‍िया फिल्मों के साथ 15 से अधिक बंगाली फिल्मों में काम किया था. वह फिल्मों की दुनिया में एक सक्रिय अभिनेता के रूप में उभर का सामने आये थे. राय मोहन द्वारा की गई फिल्मों में राम लक्ष्मण, आसीबु केबे सजी सो रानी, उदंड़ी सीता, नागा पंचमी, तू थिले मो डरा काहकू, राणाभूमि सिंघा वाहिनी, कुलनन्दन साहित कई फिल्में सुपरहिट रही हैं. 

केंद्रीय मंत्री ने जताया शोक 

केंद्रीय शिक्षा मंत्री व ओड़‍िशा निवासी धर्मेंद्र प्रधान ने राय मोहन परीड़ा के निधन पर शोक जताया है. प्रधान ने ट्वीट कर कहा- ओड़‍िशा के लोकप्रिय और वरिष्ठ फिल्म अभिनेता राय मोहन परीड़ा के निधन के बारे में सुनकर दूखी हूं. लंबे समय तक ओड़‍िया फिल्म और लोकप्रिय जात्रा की दुनिया में उनके जीवंत और दुर्लभ प्रदर्शन ने ओडिशा वासियों का दिल जीता है.’

राय मोहन के निधन से साथी कलाकार सकते में 

ओड़‍िशा सिनेमा और जात्रा की दुनिया में उनके जैसा प्रतिभाशाली व्यक्ति की मृत्यु अविश्वसनीय है. अभिनय के क्षेत्र में बनाई गई जगह कोई नहीं ले सकता है. प्रधान ने शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की और उनके अच्छे होने कि कामना की है.’

ओड़‍िया फिल्म जगत के अनिभेता सिद्धांत महापात्रा ने बताया कि राय मोहन परीड़ा एक हंसमुख स्वभाव के व्यक्ति थे. उन्होंने शोक व्यक्त करते हुए कहा- यह विश्वास करना कठिन है कि ऐसे हंसमुख व्यक्ति जिसने जीवन में कई उतार-चढ़ाव का अनुभव किया है, वे इस तरह का कदम उठाने के बारे में सोच सकता है. वह पेशे में बेहद सफल और मशहूर अभिनेता थे. अभिनेता श्रीमत दास ने राय मोहन परीड़ा की मृत्यु पर दुख जताते हुए कहा कि यह अविश्वसनीय था कि राय मोहन परीड़ा जो शून्य से नायक बने वह आत्महत्या जैसा कदम उठा सकते हैं. 

23 साल की उड़िया एक्ट्रेस की मौत, पंखे से लटका मिला शव, पिता को लिव-इन पार्टनर पर शक

18 जून को इस ओड़‍िया टीवी एक्ट्रेस की हुई थी मौत 

अभी कुछ दिनों पहले ओड़‍िया फिल्म इंडस्ट्री की पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस रश्म‍िरेखा ओझा ने भी आत्महत्या कर ली थी. 18 जून को भुवनेश्वर के नयापल्ली स्थ‍ित किराए के मकान में रश्म‍िरेखा का शव पंखे से लटकता मिला था. उनकी मौत के बाद अब राय मोहन परीड़ा का सुसाइड केस ओड़‍िया सिनेमा के लिए बेहद चौंकाने वाला है. 

 

[ad_2]

Source link

Share post -

Live COVID-19 statistics for
India
Confirmed
44,690,738
Recovered
0
Deaths
530,779
Last updated: 1 minute ago

यह वेबसाइट कुकीज़ या इसी तरह की तकनीकों का इस्तेमाल करती है, ताकि आपके ब्राउजिंग अनुभव को बेहतर बनाया जा सके और व्यक्तिगतर तौर पर इसकी सिफारिश करती है. हमारी वेबसाइट के लगातार इस्तेमाल के लिए आप हमारी प्राइवेसी पॉलिसी से सहमत हों.