भारत हिंदू परिषद-बीएचपी के संस्थापक अध्यक्ष आशीष सिंह राजपूत ने हर घर तिरंगा मुहिम को बताया रास्ट्र भक्ति एवं एकता का प्रतिक। भारत हिंदू परिषद-बीएचपी अध्यक्ष ने बताया की नरेंद्र मोदी मेरे अराध्य है एवं अमित शाह जी मेरे आदर्श इनका हर एक कदम सिर्फ़ और सिर्फ़ रास्ट्र एवं देश की जनता के हित मे होता है।
भारत हिंदू परिषद के अध्यक्ष ने बताया की भारत के कई राज्यों मे अपने कार्यकर्ताओं के द्वारा 12000 तिरंगे का वितरण करवाकर उनलोगों तक तिरंगा पहचाने का काम किया है जो तिरंगा लेने मे असमर्थ थे। हर घर तिरंगा अभियान का भारत हिंदू परिषद पुरजोर समर्थन करते हुए सभी तक इस मुहिम को पहुचाने मे जितना भी योगदान हो सका दिया एवं भारत हिंदू परिषद-बीएचपी अध्यक्ष ने बताया की भारत हिंदू परिषद-बीएचपी हर घर तिरंगा मुहिम को हर साल यूँही मनायेगा।