राष्ट्रीय जनता दल के संरक्षक लालू प्रसायद यादव के बेटे और बिहार सरकार में मंत्री तेज प्रताप यादव ने अपनी ही पार्टी के नेता पर गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि आरजेडी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पार्टी के नेता श्याम रजक ने उन्हें बहन की गाली दी. ये आरोप लगाते हुए तेज प्रताप बैठक से गुस्से में निकल गए. तेज प्रताप यादव ने कहा कि श्याम रजक ने मुझे गंदी-गंदी गालियां दी.
तेज प्रताप का आरोप है कि कार्यक्रम के बारे में पूछे जाने पर श्याम रजक ने बहन की गाली दी. उन्होंने कहा कि उनके पास इसका ऑडियो भी है. तेज प्रताप ने कहा कि इस ऑडियो को वे फेसबुक पर डालेंगे और बिहार की जनता को सुनाएंगे. राजद नेता ने आरोप लगाया कि श्याम रजक आरएसएस और बीजेपी के एजेंट हैं.