झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो वाला स्टॉक बना रॉकेट,निवेशकों को कर दिया मालामाल

शेयर बाजार में गिरावट चल रही है. वैश्विक मार्केट में चल रहे उठा-पटक ने घरेलु बाजार को भी हिला कर रख दिया है. आज हफ्ते के पहले कारोबारी दिन ही भारतीय शेयर बाजार (Share Market) बड़ी गिरावट के साथ खुला. अमेरिकी केंद्रीय बैंक (US Fed) द्वारा ब्याज दरों (Interest Rates) में आक्रामक रूप से बढ़ोतरी के डर के चलते वैश्विक बाजारों में नकारात्मक रुख है. ऐसे में शेयर बाजार में भी गिरावट का दौर चल रहा है.

बाजार में गिरावट के बीच भी एक स्टॉक रॉकेट बना हुआ है,और अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न दया है. ये स्टॉक अपने अपर सर्किट पर लगा है. और सबसे खास बात कि यह शेयर राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) के पोर्टफोलियो में भी शामिल है.

आज शेयर बाजार में उठा-पटक के बावजूद राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) के समर्थन वाले डीबी रियल्टी (DB Realty Share) शेयरों ने अपर सर्किट लगाया है. आज डीबी रियल्टी (DB Realty) का शेयर 108 रुपये पर खुला और 5 फीसदी बढ़कर 113.15 के अपने अपर सर्किट पर पहुंच गया. दरअसल, इससे पहले शुक्रवार को डीबी रियल्टी ने अपनी सहायक कंपनी डीबी मैन को पूरी तरह से अधिग्रहण करने के बारे में भारतीय शेयर बाजार में जानकारी दी थी, जिसमें कंपनी के पास पहले से ही 91 प्रतिशत हिस्सेदारी थी. इसके बाद डीबी मैन डीबी रियल्टी की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है. कंपनी के लिए ये ऐलान बहुत ही कारगर साबित हुआ है.

अब बात करते हैं राकेश झुनझुनवाला के शेयर की. अप्रैल से जून 2022 की अवधि के लिए डीबी रियल्टी शेयरधारिता पैटर्न के अनुसार, इसमें राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) ने अपनी पत्नी रेखा झुनझुनवाला के नाम से निवेश किया था. जून तिमाही में शेयरधारिता पैटर्न में रेखा झुनझुनवाला के पास कंपनी के 50 लाख शेयर या कंपनी में 1.73 फीसदी हिस्सेदारी थी. इतना ही नहीं, राकेश झुनझुनवाला ने इस कंपनी में अपनी हिस्सेदारी स्थिर रखी थी.

गौरतलब है कि रेखा झुनझुनवाला के स्वामित्व वाले इस शेयर ने साल-दर-साल (YTD) समय में शेयरधारकों के पैसे को दोगुना कर दिया है. आपको बता दें कि डीबी रियल्टी शेयर की कीमत लगभग 49 रुपये से बढ़कर आज 113.15 रुपये के स्तर पर पहुंच गई है.

Share post -

Live COVID-19 statistics for
India
Confirmed
44,690,738
Recovered
0
Deaths
530,779
Last updated: 5 minutes ago

यह वेबसाइट कुकीज़ या इसी तरह की तकनीकों का इस्तेमाल करती है, ताकि आपके ब्राउजिंग अनुभव को बेहतर बनाया जा सके और व्यक्तिगतर तौर पर इसकी सिफारिश करती है. हमारी वेबसाइट के लगातार इस्तेमाल के लिए आप हमारी प्राइवेसी पॉलिसी से सहमत हों.