दिवाली का त्योहार अब सिर्फ कुछ दिनों की दूरी पर हैं. इस त्योहारी सीजन में अक्सर देखा जाता है कि दिल्ली की हवा काफी जहरीली हो जाती है. इन दिनों दिल्ली के लोगों को सुबह-सवरे हल्की ठंड महसूस होने लगी है और लोग रातों में पंखे बंद करने पर मजबूर हैं. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले एक दो दिनों तक आसमान साफ रहेगा. इस बीच हवा की रफ्तार 8 किलोमीटर प्रति घंटा रहने की संभावना है और इस दौरान तापमान 31 से 18 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है. आंकड़ों पर नजर डालें तो आज (बुधवार) की सुबह औसत दिनों से ज्यादा ठंडी थी जबकि दिल्ली में आज का अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस के आस पास था.
मौसम विभाग का अनुमान है कि दिल्ली के साथ-साथ एनसीआर के शहरों में भी रविवार तक अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री तक गिरावट हो सकती है. मौसम विभाग ने कहा है कि तापमान में गिरावट के चलते लोगों को अधिक ठंड महसूस हो सकती है. ऐसी भी संभावना है कि लोगों को इन्हीं दिनों में ठंड से बचने के लिए कंबल का सहारा लेना पड़ सकता है. मौसम विभाग का मानना है कि रात का तापमान 16 डिग्री तक भी पहुंच सकता है.
स्काईमेट एजेंसी के वैज्ञानिक महेश पलावत ने कहा कि दिल्ली में इस साल दिवाली के समय बाकी सालों की तुलना में कम प्रदूषण देखने को मिलेगा क्योंकि कुछ दिनों तक नॉर्थ वेस्टर्नली हवाओं का प्रभाव रहेगा. आपको बता दें कि बीते रविवार को प्रदूषण के स्तर में इजाफा इसीलिए देखने को मिला था क्योंकि उस वक्त हवाओं में मूवमेंट न के बराबर था. ऐसा अनुमान है कि राजधानी में 22 अक्टूबर को प्रदूषण का स्तर 300 को पार कर सकता है.