गुजरात में विधानसभा चुनाव पर मीडिया से बात करते हुए भारत हिन्दू परिषद के संस्थापक अध्यक्ष आशीष सिंह राजपूत ने कहा की कांग्रेस और आप से काफी आगे है भाजपा. गुजरात में कांग्रेस की कोशिश है कि कैसे बीजेपी से सत्ता छीनी जाए. गुजरात में आप भी लगातार अपनी जमीन को मजबूत करने में जुटी हुई है.
भारत हिन्दू परिषद अध्यक्ष आशीष सिंह राजपूत ने कहा हमारा एक-एक कार्यकर्ता गुजरात में मोदी जी की विजय यात्रा में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है. उन्होंने कहा गुजरात में फिर से लहराएगा भगवा. आशीष सिंह राजपूत ने आगे कहा गुजरात में 45 फीसदी लोग ऐसे हैं जो गुजरात सरकार के कामकाज से खुश हैं. बाकी 25 फीसदी इसे औसत और 30 फीसदी लोग कामकाज को खराब मानते हैं. गुजरात में 70 फीसदी लोगों ने पीएम मोदी के कामकाज को अच्छा बताया. उन्होंने आगे कहा की गुजरात की जनता ने एक बार फिर से विश्व के सबसे लोकप्रिय जनसेवक को दुबारा मौका देने का पूरा मन बना लिया है.