दिल्ली की तिहाड़ की मंडोली जेल में बंद देश के सबसे बड़े ठग सुकेश चंद्रशेखर ने एक बार फिर चिट्ठी बम फोड़ा है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाते हुए सुकेश ने कहा कि केजरीवाल प्रोपगेंडा के मुद्दे को भटका रहे हैं. चिट्ठी में सुकेश चंद्रशेखर ने दावा किया कि उसके सभी आरोप एकदम सच हैं और इसकी पुष्टि के लिए वह अपना पॉलीग्राफ टेस्ट करवाने के लिए सहमति देता है.
महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने अपनी चिट्ठी में लिखा है, ‘ये मेरा सहमति पत्र है. आप मेरा पोलोग्रफी टेस्ट करवा लो. मैं इस बात को लेकर ज्यादा खुश होऊंगा, अगर मेरा अरविन्द केजरीवाल और सतेंद्र जैन के साथ आमना-सामना कराया जाए और मीडिया उसे लाइव टेलीकास्ट करे. मैं चाहता हूं कि अरविंद केजरीवाल का प्रोपेगेंडा पूरा देश देखे.’
सुकेश ने दावा करते हुए कहा, ‘ऐसा बिलकुल नहीं है कि मैं किसी के कहने या दबाव में ये सब बातें कह रहा हूं. मेरे अंदर इतनी इतनी हिम्मत है कि मैं बोल सकता हूं. मैं किसी के बहकावे में नहीं हू. मैं कोई छोटा बच्चा नहीं हूं. मैं इस बात की कल्पना भी नहीं कर सकता हूं. केजरीवाल अब आरोप प्रत्यारोप का खेल कर मुद्दे को भटकाने की कोशिश ना करे.’
केजरीवाल को चुनौती देते हुए महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने कहा, ‘अगर मैं तुम्हारी नज़र में ठग हूं तो इंटरनेशनल PR में Govt को प्रमोट करने के लिए क्यों रखा. 2016 और 2017 में उसकी पीआर दोस्त के साथ एजेंट मार्क और वर्णिका से मुलाकात क्यों करवाई. मेरे ऊपर लगे आरोप अभी सिद्ध नहीं हुए हैं तो मुझे ठग क्यों कहा जा रहा है?’