महज 46 साल की उम्र में टीवी के जाने माने एक्टर सिद्धान्त वीर सूर्यवंशी (Siddhaanth Vir Surryavanshi) ने दुनिया को ऐसे अलविदा कहा कि लोगों का आंखों से आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे. सिद्धान्त की मौत के बाद टीवी इंडस्ट्री में सन्नाटा पसरा पड़ा है वहीं परिवार और करीबी दोस्तों का खुद को इस मुश्किल घड़ी में संभालना मुश्किल हो रहा है. इस बीच सिद्धान्त की वाइफ ने सोशल मीडिया पर सिद्धान्त की मौत के बाद इतना इमोशनल पोस्ट लिखा है जो देखते ही देखते वायरल हो रहा है. इस पोस्ट में सिद्धान्त की वाइफ ने अपने दिल का हाल बताया.
एलेसिया राउत ने लिखा ये पोस्ट- सिद्धान्त की पत्नी एलेसिया राउत (Alesia Raut) ने इंस्टाग्राम पर लिखा- ‘आई लव यू और हमेशा तुमसे प्यार करती रहूंगी जब तक जिंदा रहूंगीं. 24 फरवरी, 2017 की अपनी पहली फोटो….इस दिन से हमेशा तुम मेरे चेहरे पर स्माइल देखना चाहते हो..जिंदगी को एन्जॉय करना. तुम हमेशा कहते थे कि समय पर खाना खाना करो. तुम अकेले ऐसे इंसान थे जो मेरा हाथ बिना किसी डर के पकड़ते थे और हमेशा मेरा साथ देते थे.’
प्यार का समझाया रियल मीनिंग- ऐलेसिया ने आगे लिखा- ‘मैं तुम्हारे साथ एकदम बच्ची की तरह बर्ताव करने लगी थी. हमेशा तुम्हारा अटेंशन पाना चाहती, तुम्हारी स्माइल, तुम्हारी आंखों में प्यार, और तुम्हारा केयरिंग नेचर हमेशा मिस करूंगी. तुम एक बेहतरीन बेटे, बेहतरीन भाई, लविंग पिता अपने बच्चों के लिए, लविंग हसबैंड, लविंग फ्रेंड हो. मुझे पता है कि तुम हमेशा एंजल की तरह मुझे गाइड करोगे. तुम इस वक्त सबसे हैप्पी प्लेस पर हो. लव यू..तुमने मुझे प्यार का असली मीनिंग समझाया.’
हार्ट अटैक से हुई मौत- 11 नवंबर को सिद्धान्त सूर्यवंशी को जिम के दौरान हॉर्ट अटैक आ गया था. जिसके बाद एक्टर को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया. जिसके बाद एक्टर का इलाज किया गया और कुछ देर बात एक्टर को मृत घोषित कर दिया गया. सिद्धान्त सूर्यवंशी का मुंबई के सांताक्रूज में अंतिम संस्कार 12 नवंबर की दोपहर को हुआ.