पैसा जमा करने गए शख्स ने डिपॉजिट स्लिप पर लिखी ऐसी बात कि छूट जाएगी आपकी हंसी

सोशल मीडिया ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां रोज तरह-तरह के वीडियो और फोटो वायरल होते रहते हैं. इनमें से कुछ फनी होते हैं जो हमें काफी गुदगुदाते हैं. ऐसी ही एक फोटो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. इस फोटो को देखकर कोई भी अपनी हंसी नहीं रोक पा रहा है. दरअसल, इसमें हुआ ही कुछ ऐसा है कि किसी के लिए भी हंसी को रोक पाना आसान नहीं है. चलिए फिर आपको विस्तार से बताते हैं पूरा मामला.

क्या है मामला- सोशल मीडिया पर वायरल हो रही यह तस्वीर है ‘इंडियन बैंक’ के एक ब्रांच से निकली डिपॉजिट स्लिप की. इस डिपॉजिट स्लिप में अकाउंट होल्डर ने कैश डिपॉजिट कराने के लिए अपनी हर जानकारी लिखी है, लेकिन उसने अमाउंट के कॉलम में अमाउंट की जगह जो लिखा है उसे देखकर ही सबकी हंसी छूट जा रही है. उस शख्स ने वहां रकम की जगह अपनी राशि लिख दी.

अमाउंट की जगह लिख दिया राशिफल- अगर आप इस ‘डिपॉजिट स्लिप’  को सही से देखेंगे तो ऊपरी हिस्से में इंडियन बैंक की मुरादाबाद शाखा का जिक्र है. यानी यह पर्ची उसी ब्रांच की है. यहां अकाउंट होल्डर ने बैंक में रुपये जमा कराने के दौरान सभी जानकारियां उस डिपॉजिट स्लिप में लिखीं. पर अमाउंट वाले कॉलम में उसने ‘तुला राशि’ लिखकर छोड़ दिया. दरअसल, अमाउंट को हिंदी में राशि लिखा गया था. ऐसे में शायद अकाउंट होल्डर को लगा कि यहां अपनी राशि लिखनी है. ये तो जमाकर्ता की लापरवाही या मस्ती थी, लेकिन असल लापरवाही बैंक वालों की नजर आई. स्लिप पर बैंक की मुहर लगी है. इसका मतलब है कि उसके गलत डिटेल के बाद भी बैंक कर्मचारी ने पैसा जमा कर लिया.

खूब कमेंट कर रहे लोग- इस फोटो को ट्विटर पर @NationFirst78 नाम के यूजर ने शेयर किया है. इस ट्वीट को लोगों ने काफी रीट्वीट और लाइक किया है. वहीं बड़ी संख्या में लोग इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. कुछ ने लिखा कि ऐसे तेज लोग आते कहां से हैं, जबकि कुछ ने लिखा कि तुला राशि वाले ऐसे बड़े कारनामे करते रहते हैं.

Share post -

Live COVID-19 statistics for
India
Confirmed
44,690,738
Recovered
0
Deaths
530,779
Last updated: 6 minutes ago

यह वेबसाइट कुकीज़ या इसी तरह की तकनीकों का इस्तेमाल करती है, ताकि आपके ब्राउजिंग अनुभव को बेहतर बनाया जा सके और व्यक्तिगतर तौर पर इसकी सिफारिश करती है. हमारी वेबसाइट के लगातार इस्तेमाल के लिए आप हमारी प्राइवेसी पॉलिसी से सहमत हों.