मशहूर कॉमेडियन अपनी अजीब हरकतों के चलते हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं. समय-समय पर उनके चौंकाने वाले वीडियो सोशल मीडिय पर देखने मिल जाते हैं. अब सुनील ग्रोवर को मूंगफली भूजते और उसे बेचते देखा गया है. सुनील ग्रोवर का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे किसी हाईवे पर मूंगफली की दुकान पर इसकी बारीकियां सीखते नजर आ रहे हैं.
अपने चहेते कॉमेडियन को मूंगफली बेचते देखकर फैन्स भी बेहद उत्साहित हैं. सुनील ग्रोवर के इस मजेदार वीडियो पर फैन्स कमेंट्स करते नहीं थक रहे. वीडियो को शेयर करते हुए सुनील ग्रोवर ने लिखा है कि खाओ खाओ खाओ. उनके इस वीडियो को सोशल मीडिया यूजर्स खूब पसंद कर रहे हैं. वैसे सुनील ग्रोवर अपना जो भी वीडियो शेयर करते हैं उसे खूब व्यूज, लाइक्स और कमेंट मिलते ही मिलते हैं.
सुनील ग्रोवर के इस वीडियो पर फैन्स के मजेदार कमेंट देखने को मिल रहे हैं. एक फैन ने लिखा, ‘सर एड्रेस दो मैं अभी आता हूं.’ एक अन्य फैन ने लिखा, ‘क्या दिन आ गए. लेकिन लव यू पाजी.’ एक ने उन्हें कमेंट कर डाउन टू अर्थ बताया तो दूसरे ने मूंगफली का रेट पूछ लिया. जो भी हो सुनील ग्रोवर ने एक बार फिर अपने इस नए और मजेदार वीडियो से लोगों को गुदगदाने का किया है.