उपचुनाव से पहले Azam Khan को एक और झटका, BJP उम्मीदवार आकाश सक्सेना की शिकायत पर हुआ ये एक्शन

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान को एक और झटका लगा है. रामपुर में मतदाता सूची से आजम खान का नाम काटने का आदेश जारी हुआ है,  जिसके बाद वह उपचुनाव में वोट नहीं डाल पाएंगे. निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी ने आजम खान के खिलाफ ये आदेश जारी किया है. बता दें कि नफरत भरा भाषण देने के मामले में आजम खान को पहले ही तीन साल की सजा मिली है. उनकी विधानसभा सदस्यता भी जा चुकी है.

आकाश सक्सेना की शिकायत पर हुआ एक्शन

रामपुर उपचुनाव में बीजेपी उम्मीदवार आकाश सक्सेना ने निर्वाचक रजिस्ट्रेशन अधिकारी को पत्र लिखा था, जिसके बाद एक्शन हुआ है. निर्वाचन आयोग ने लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 16 के तहत यह कार्रवाई की है. आरपी एक्ट का हवाला देते हुए आजम खान को वोट देने के अधिकार से वंचित करने की मांग की गई थी. आज़म खान को हुई सजा का हवाला दिया गया है.

आकाश सक्सेना ने लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के विभिन्न प्रावधानों का हवाला देते हुए आजम का मताधिकार छीनने के लिए चुनाव आयोग को पत्र लिखा था. रामपुर विधानसभा क्षेत्र के मतदाता पंजीकरण अधिकारी द्वारा जारी आदेश में कहा गया है, शिकायतकर्ता आकाश सक्सेना के प्रार्थना पत्र के साथ न्यायालय के आदेश की प्रतियां और लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 और 1951 के सुसंगत प्रावधानों के तहत आजम खान का नाम मतदाता सूची से काट दिया जाए.

आजम खान को भड़काऊ भाषण देने के मामले में गत 27 अक्टूबर को रामपुर की एमपी-एमएलए अदालत ने तीन साल की सजा सुनाई थी. उसके बाद उनकी विधानसभा की सदस्यता रद्द हो गई थी.

क्यों हो रहा रामपुर में उपचुनाव? 

रामपुर विधानसभा सीट आजम खान को नफरत भरा भाषण देने के मामले में हाल में हुई तीन साल की सजा के चलते उनकी सदस्यता रद्द होने के कारण रिक्त हुई है. इस सीट पर आगामी पांच दिसंबर को मतदान होगा.  रामपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए समाजवादी पार्टी (सपा) ने आसिम राजा को टिकट दिया है. उन्होंने गुरुवार को पर्चा दाखिल किया. इस दौरान उनके साथ रामपुर के निवर्तमान विधायक आजम खान भी मौजूद थे.

आजम खान के करीबी सहयोगी माने जाने वाले राजा ने इसी साल जून में रामपुर लोकसभा उपचुनाव भी सपा के टिकट पर लड़ा था लेकिन उन्हें बीजेपी के घनश्याम लोधी के हाथों पराजय का सामना करना पड़ा था. वह सीट भी आजम खान के रामपुर सीट से विधायक चुने जाने के कारण लोकसभा सदस्यता से इस्तीफा देने के बाद खाली हुई थी.

Share post -

Live COVID-19 statistics for
India
Confirmed
44,690,738
Recovered
0
Deaths
530,779
Last updated: 38 seconds ago

यह वेबसाइट कुकीज़ या इसी तरह की तकनीकों का इस्तेमाल करती है, ताकि आपके ब्राउजिंग अनुभव को बेहतर बनाया जा सके और व्यक्तिगतर तौर पर इसकी सिफारिश करती है. हमारी वेबसाइट के लगातार इस्तेमाल के लिए आप हमारी प्राइवेसी पॉलिसी से सहमत हों.