‘पैगंबर के खिलाफ बोले तो आंख नोच लेंगे, हाथ तोड़ देंगे,’ पुलिस की मौजूदगी में मौलाना का भड़काऊ बयान – Maulana Mufti Nadeem hate speech over bjp spokesperson nupur sharma statement kanpur violence in Bundi rajasthan lcln

[ad_1]

स्टोरी हाइलाइट्स

  • बूंदी के मौलाना का भड़काऊ बयान
  • कहा- हुकूमत की नींव हिला देंगे

बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) की विवादित टिप्पणी को लेकर अब राजस्थान के एक मौलाना ने भड़काऊ बयान दिया है. बूंदी के मौलाना मुफ्ती नदीम ने कहा है कि पैगम्बर मोहम्मद साहब के खिलाफ बोलने वालों पर कार्रवाई नहीं की गई तो मुस्लिम समाज खुद उनसे निपटेगा. 

BJP प्रवक्ता के बयान को लेकर मुस्लिम समाज शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में ज्ञापन देने पहुंचा था. इस दौरान मौलाना नदीम ने बड़ी संख्या में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा, ”जो पैगम्बर साहब के खिलाफ बोलेगा तो उसकी आंख नोच लेंगे, हाथ उठाया तो हाथ तोड़ देंगे और उंगली उठाई तो उंगली भी तोड़ देंगे.” हैरानी की बात यह है कि मौलाना ने यह भड़काऊ बयान कलेक्ट्रेट परिसर में मौजूद राजस्थान पुलिस के सामने दिया.

तो मुसलमान रिएक्शन देगा

मौलाना मुफ्ती का बयान तेजी से वायरल हो रहा है. बूंदी के मौलाना मुफ्ती नदीम ने अपने बयान में कहा है कि अगर पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ बयान अगर कानूनी तौर पर सही है, तो हम ऐसे कानून के खिलाफ भी जाएंगे. अगर कानून के खिलाफ है तो बूंद प्रशासन और देश की हुकूमत कान खोलकर सुन लें, आका की शान में गुस्ताखी करने वालों के खिलाफ एक्शन ले ले, अगर नहीं लिया तो फिर मुसलमान रिएक्शन देगा. 

गुजारिश नहीं, खुली चेतावनी

मौलाना मुफ्ती ने आगे कहा, मुसलमान जब रिएक्शन देता है तो तारीख उठाकर देख लें, जब जब ​जिस कौम के खिलाफ मुसलमानों ने रिएक्शन दिया है, उनको जमीन का एक टुकड़ा तक नसीब नहीं हुआ. मौलाना ने चेतावनी भरे लहजे में कहा है कि अगर बयान देने वालों के खिलाफ एक्शन नहीं लिया तो हम रिएक्शन देंगे. ये कोई गुजारिश नहीं, खुली चेतावनी है. 

इस दौरान जिला कलेक्ट्रेट पर मुस्लिम समाज ने जमकर नारेबाजी की. पुलिस प्रशासन के बड़े अधिकारी भी मौके पर मौजूद थे, लेकिन वह सब सुनते रहे. अब इस पूरे मामले को लेकर हिंदू संगठनों ने मोर्चा खोल दिया है. 

क्या है पूरा मामला 

बता दें कि हाल ही में एक टीवी न्यूज चैनल पर बहस के दौरान बीजेपी प्रवक्ता नुपुर शर्मा ने कथित तौर पर पैगंबर मुहम्मद के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी कर दी थी, जिसको लेकर अल्पसंख्यक समुदाय के लोग भड़के हुए हैं. 

जुलूस के दौरान कानपुर भड़की हिंसा 

इसी मामले को लेकर कानपुर में शुक्रवार को जुलूस निकाला गया था. दुकानें बंद कराने के प्रयास के दौरान 2 समुदायों के लोग आपस में भिड़ गए. एक-दूसरे पर पथराव और बम फेंके जाने के बाद वहां कुछ इलाकों में हिंसा शुरू हो गई. झड़पों में कई लोग घायल हुए हैं, जिनमें आधा दर्जन से अधिक गंभीर रूप से जख्मी हैं. 

(बूंदी से भवानी सिंह हाड़ा की रिपोर्ट)

 

[ad_2]

Source link

Share post -

Live COVID-19 statistics for
India
Confirmed
44,690,738
Recovered
0
Deaths
530,779
Last updated: 8 minutes ago

यह वेबसाइट कुकीज़ या इसी तरह की तकनीकों का इस्तेमाल करती है, ताकि आपके ब्राउजिंग अनुभव को बेहतर बनाया जा सके और व्यक्तिगतर तौर पर इसकी सिफारिश करती है. हमारी वेबसाइट के लगातार इस्तेमाल के लिए आप हमारी प्राइवेसी पॉलिसी से सहमत हों.