UP: नशे में पिता करता था मारपीट, डर से घर छोड़कर भाग गए 4 बच्चे, और फिर… – UP Aligarh Drunk father fear beat four children ran away home lcla

[ad_1]

स्टोरी हाइलाइट्स

  • एक्सप्रेस-वे पर बस का कर रहे थे इंतजार
  • पुलिस ने सूचना पर बच्चों को किया बरामद

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ (UP Aligarh) में पिता के डर से चार बच्चे घर छोड़कर भाग गए. गनीमत रही कि एक व्यक्ति ने पुलिस को मोबाइल कर इस बारे में जानकारी दे दी, जिसके बाद पुलिस ने सकुशल चारों मासूम बच्चों को बरामद कर घर पहुंचा दिया. यह मामला थाना टप्पल क्षेत्र के अटारी इलाके का है. पहले बच्चों के अपहरण की सूचना थी, जिसके बाद पुलिस के होश उड़ गए, लेकिन चारों बच्चों की बरामदगी के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली.

जानकारी के अनुसार, अलीगढ़ के अटारी क्षेत्र में रहने वाले व्यक्ति के दो बेटे और दो बेटियां हैं. बताया जा रहा है कि उसने नशे में पत्नी और बच्चों के साथ कई बार मारपीट की थी. शुक्रवार को उसके चारो बच्चे बिना बताए घर से निकल गए. बताया जा रहा है कि बच्चे घर से 12 सौ रुपये भी ले गए थे. जब बच्चे घर पर नहीं दिखे तो परिजन ने तलाश की. जब कहीं पता नहीं चला तो थाना टप्पल में अपहरण की सूचना देकर तहरीर दी. चार बच्चों के अपहरण की सूचना मिलने के बाद पुलिस के हाथ-पांव फूल गए. आनन फानन में पुलिस बच्चों की तलाश में जुट गई.

यमुना एक्सप्रेस-वे पर पहुंच गए थे बच्चे

चारों बच्चे यमुना एक्सप्रेस-वे पर पहुंचकर बस का इंतजार कर रहे थे, लेकिन वहां मौजूद एक व्यक्ति ने बच्चों को एक्सप्रेस वे से नीचे उतरने को कहा. जब बच्चे नीचे उतर गए तो किसी ने पुलिस को चारों बच्चों के बारे में सूचना दे दी. इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बच्चों को बरामद कर लिया और उनके मां बाप के सुपुर्द कर दिया.

थाना टप्पल के प्रभारी ASP पुनीत द्विवेदी ने बताया कि पहले बच्चों के अपहरण की सूचना थी, जो कि जांच में गलत पाई गई. चारों बच्चे अपने पापा के डर से भाग गए थे. बच्चों को टप्पल इंटरचेंज से बरामद कर उनके मां-बाप को सौंप दिया है. घर से भागे बच्चे ने बताया कि पापा शराब पीते थे, इसलिए उनके डर से घर छोड़कर चले गए थे.

[ad_2]

Source link

Share post -

Live COVID-19 statistics for
India
Confirmed
44,690,738
Recovered
0
Deaths
530,779
Last updated: 7 minutes ago

यह वेबसाइट कुकीज़ या इसी तरह की तकनीकों का इस्तेमाल करती है, ताकि आपके ब्राउजिंग अनुभव को बेहतर बनाया जा सके और व्यक्तिगतर तौर पर इसकी सिफारिश करती है. हमारी वेबसाइट के लगातार इस्तेमाल के लिए आप हमारी प्राइवेसी पॉलिसी से सहमत हों.