[ad_1]
Majedar Chutkule: हंसने-मुस्कराने से ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है, जिससे दिल की बीमारियों की संभावना कम होती है. साथ ही खुश रहने से माइंड फ्रेश रहता है. इसीलिए हम आपके लिए लेकर आए हैं जोक्स का पिटारा, जिन्हें पढ़कर आप अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे.
> पापा और 15 साल का बेटा एक होटल में गए…
पापा- वेटर एक बियर और एक आइसक्रीम लाओ
बेटा – आईसक्रीम क्यों पापा, आप भी बियर लीजिये ना,
दे..चप्पल..पे..चप्पल
> माता-पिता अपने बच्चे से- हमारा राजा बेटा बड़ा होकर क्या बनेगा ?
बच्चा- बस इतना समझदार कि 3 साल के बच्चे से ये सब ना पूछूं.
ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
> पिता- बेटा, एक जमाना था जब मैं 10 रुपए लेकर बाजार जाता था और किराना, सब्जी, दूध सब ले आता था.
बेटा- पिताजी अब जमाना बदल गया है, आजकल हर दुकान पर सीसीटीवी कैमरे लगे रहते हैं.
> बाप ने देखा कि बेटा जीन्स का बटन टांक रहा था….
बाप- बेटा, हमने तुम्हारा विवाह कराया, बहू घर आयी, फिर भी तुम अपनी जीन्स पर खुद ही बटन टांक रहे हो?
बेटा- पिताजी, आप गलत सोच रहे हैं… यह जीन्स उसी की है…
पिता जी बेहोश…..
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)
ये भी पढ़ें-
[ad_2]
Source link